JatFun.Com

Android एप्स का बैकअप तैयार करेँ

अगर आपके पास एंड्राइड फोने है तो आपको फोन रिस्टोर करने पर या नया फोन खरीदने पर आपको बार बार एप्स डाउनलोड करने पङते है इसलिए अपने फोन मे इंस्टॉल एप्स का बैकअप ले सकते हैँ। इसके लिए गूगल प्ले मेँ ASTRO file manager सर्च करके उसे इंस्टॉल करना पङेगा। इसके बाद आपको इस एप को ओपन करके एप्लीकेशन मैनेजर पर जाना होगा। इसकी मदद से आपके फोन की मेमोरी या मेमोरी कार्ड की मेमोरी मेँ इंस्टॉल सभी एप्स का बैकअप आसानी से लिया जा सकता है। यह बैकअप मेमोरी कार्ड के बैकअप फोल्डर मेँ तैयार किया जाता है। अगर आप कभी नया फोन खरिदे या रिस्टौर करे या फिर एप्स को हटाना पङे तो बाद मेँ अपने एप्स को आसानी से दुबारा इंस्टॉल किया जा सकता है। आपके फोन मेँ इंस्टॉल एप्स को ब्लूटूथ की मदद से दोस्तो के साथ शेयर किया जा सकता है।

No comments

अपनी राय से हमेँ अवगत जरुर कराए।

Powered by Blogger.