JatFun.Com

क्या होता है एलसीडी टीवी? What is This L.C.D TV

अगर आप पारंपरिक टीवी देख रहे हैँ, तो जान लीजिए कि यहै कैथोड रे ट्यूब यानी सीआरटी टीवी है। एलसीडी या लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले सीआरटी से पतली और हल्की होती है! इस तकनीक मेँ छोटे-छोटे लिक्विड सेल का इस्तेमाल किया जाता है। जब इनके मध्य से प्रकाश गुजरता है, तो एक तस्वीर तैयार करता है। यह आकार मेँ कैथोड रे ट्यूब से बङी होती है। एलसीडी डिस्प्ले मेँ लाल, हरा और नीले रंग का इस्तेमाल किया जाता है! एलसीडी का प्रयोग मॉनिटर, टीवी, उपकरणोँ के पैनल के साथ कई उपकरणोँ मेँ किया जाता है। साधारण स्क्रीन के मुकाबले इसमेँ बिजली की कम खपत होती है। एलसीडी टीवी की मांग इन दिनोँ पूरी दुनिया मेँ तेजी से बढ रही है। इसकी पिक्चर क्वॉलिटी बहुत ज्यादा अच्छी होती है। इस कारण यह तेजी से मशहूर होती जा रही है।

No comments

अपनी राय से हमेँ अवगत जरुर कराए।

Powered by Blogger.