JatFun.Com

मेरा ब्लॉग फिर से सही चलने लगा है?

दोस्तो अभी कुछ दिनो से मेरे ब्लॉग मेँ खराबी थी जिस वजह से यह आपको दिखाई नही दे रहा था, लेकिन अब यह वापिस सहि काम कर रहा है। हो सकता है अब मैँ 15 दिन तक कोई भी पोस्ट न डाल सकु क्योकि मैँ व्यस्त रहुँगा लेकिन इन 15 दिन मेँ जब भी समय मिलेगा पोस्ट जरुर डालुगाँ। और इन 15 दिनो के बाद मैँ आपके सामने अच्छी और लाभदायक पोस्टे आपके सामने जरूर प्रस्तुत करुँगा। बस आप हमेशा इस ब्लॉग के साथ इसी प्रकार जुङे रहिए।

4 comments:

  1. पहले काम जरुरी हैं..ब्लॉगिंग तो चलती रहती हैं ..

    ReplyDelete
  2. आपने सही कहा कविता जी

    ReplyDelete
  3. टंकण से हो रही मात्राओं की गलतियों पर भी ध्यान दिया जाये :)
    जैसे सही, सकूँ, पोस्टें, आदि आदि लेकिन ब्लाग बहुत अच्छा है ।

    ReplyDelete
  4. जी मैँ सुधार करने कि जरुर कोशिश करुँगा। आप बङे लोग हमेशा हम छोटो को सुझाव देते रहे जिससे हम गलतियाँ ना करे।
    ब्लॉग को अच्छा बताने के लिए बहुत धन्यवाद।

    ReplyDelete

अपनी राय से हमेँ अवगत जरुर कराए।

Powered by Blogger.