मेरा ब्लॉग फिर से सही चलने लगा है?
दोस्तो अभी कुछ दिनो से मेरे ब्लॉग मेँ खराबी थी जिस वजह से यह आपको दिखाई नही दे रहा था, लेकिन अब यह वापिस सहि काम कर रहा है। हो सकता है अब मैँ 15 दिन तक कोई भी पोस्ट न डाल सकु क्योकि मैँ व्यस्त रहुँगा लेकिन इन 15 दिन मेँ जब भी समय मिलेगा पोस्ट जरुर डालुगाँ। और इन 15 दिनो के बाद मैँ आपके सामने अच्छी और लाभदायक पोस्टे आपके सामने जरूर प्रस्तुत करुँगा। बस आप हमेशा इस ब्लॉग के साथ इसी प्रकार जुङे रहिए।
पहले काम जरुरी हैं..ब्लॉगिंग तो चलती रहती हैं ..
ReplyDeleteआपने सही कहा कविता जी
ReplyDeleteटंकण से हो रही मात्राओं की गलतियों पर भी ध्यान दिया जाये :)
ReplyDeleteजैसे सही, सकूँ, पोस्टें, आदि आदि लेकिन ब्लाग बहुत अच्छा है ।
जी मैँ सुधार करने कि जरुर कोशिश करुँगा। आप बङे लोग हमेशा हम छोटो को सुझाव देते रहे जिससे हम गलतियाँ ना करे।
ReplyDeleteब्लॉग को अच्छा बताने के लिए बहुत धन्यवाद।