JatFun.Com

How to Create Windows 7 Bootable Pendrive in Hindi.

नमस्कार दौस्तो। आज कि पोस्ट के माध्यम से मैँ आपको बताऊँगा कि विण्डोज 7 को पेनड्राईव से कैसे इंस्टॉल किया जाता है? अभी 4-5 दिनो पहले हि कि बात है की मैँ इन्टरनेट कि दुनिया मे घुमते हुए एक अंग्रेजी मेँ संचालित होने वाली वेबसाइट Getintopc.com पर पहुँचा जिस पर मैँने देखा कि विण्डोज 7 का बूटेबल पेनड्राईव बनाने का अच्छा और आसान तरीका दिया गया है। इसलिए मैने सोचा कि क्यो ना इस ट्रिक को अपने हिन्दी ब्लॉग के जरीये हिन्दी पाठको को बताया जाए। इसलिए दि गई जानकारी को ध्यान से पढकर उपयोग किजिए- सबसे पहले यह सुनिश्चित कर ले कि आपके पास विण्डोज 7 कि iso फाईल है या नही। अगर है तो उसको डेस्कटॉप पर कॉपी कर ले, और अगर नही है तो विण्डोज 7 कि इंन्स्टॉलेशन DVD कि Nero, power iso या फिर अन्य सोफ्टवेयर कि सहायता से iso image फाईल बना ले, या फिर आप यहाँ क्लिक करके iso फाईल डाउनलोड कर सकते है। इसके बाद आपको microsoft का एक 2MB का geniune टुल windows 7 usb dvd tool डाउनलोड करना होगा जो आप यहाँ क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है। Windos 7 USB DVD Tool डाउनलोड हो जाने पर आप निम्न स्टेप का इस्तेमाल किजिए- सबसे पहले अपने 4GB के पेनड्राईव को कम्प्युटर मे लगाइए और उसमे सेव आपके डाटा को कम्प्युटर मे कॉपी कर लिजिए तथा उसको फॉर्मेट कर दिजिए और उसका पाथ नोट कर लिजिए (C:, E:, F:, G:, I: ), उसके बाद Windows 7 usb dvd tool को खोलिए। Note: निचे दिए गए सभी चित्र Getintopc.com से लिए गए है। Step1: टुल ऑपन हो जाने पर Browse बटन पर क्लिक किजिए और उस पाथ पर जाइए जहाँ आपने अपनी iso फाईल कॉपी कि थी। Step2: iso फाईल पर क्लिक करके Open बटन पर क्लिक किजिए। Step3: और USB Device ऑप्शन पर क्लिक किजिए। Step:4 अब ड्रॉप डाउन बॉक्स मे से आपके पेनड्राईव के पाथ जो आपने नोट किया था (C:, D:, E:, F:, G:, H:, I: ) । और Begin Copying बटन पर क्लिक किजिए। अब आपके पेन ड्राईव कि बूटेबल बनने कि प्रक्रिया चालू हो जाएगी प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आपकी पेनड्राईव बूटेबल हो जाएगी। अब आप अपने कम्प्युटर को बन्द किजिए और अपने पेनड्राईव को निकालकर वापिस डालिए और कम्प्युटर को चालु किजिए। आपका पेनड्राईव बूट होने लग जाएगा। अगर आपको यह लेख और ब्लॉग पसंद आया तो यहाँ क्लिक करके इस ब्लॉग के साथ सदस्यता ले।

1 comment:

अपनी राय से हमेँ अवगत जरुर कराए।

Powered by Blogger.